देहरादून| अब प्रदेश में एनआईओएस(NIOS) से डीएलएड(D.El.Ed) करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे(Education Minister Arvind Pandey) ने कहा कि इसके लिए संशोधित शासनादेश जारी किया जाएगा. ये जानकारी सोमवार को स्कूल और कॉलेजों को खोलने की तारीख बताते हुए दी गई.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को डायट से सरकार जिन युवाओं का डीएलएड प्रशिक्षण करा रही है उनकी नियुक्ति की जिम्मेदारी सरकार की है. प्रदेश के अन्य राज्यों से डीएलएड(D.El.ed) करने वालों को भी इस शिक्षक भर्ती में शामिल किया जाएगा. एनआईओएस(NIOS) से डीएलएड करने वालों को शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा.
हालांकि, हाल ही में एनआईओएस को एनसीटीई ने मान्यता दी थी. इसके लेकर टायट के प्रशिक्षुओं ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी और एनआईओएस से डीएलएड करने वालों को शिक्षक भर्ती में शामिल करने के शासनादेश को निरस्त करने की मांग की थी.