Udayprabhat
क्राइम

कॉलेज की छात्रा के कमरे में रात 3 बजे घुसा मजदूर”

प्रदीप भंडारी संवाददाता 
कोटद्वार: पदमपुर में स्थित पैरा मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी का काम करने वाला मजदूर कल रात 3 बजे कॉलेज की छत से कूदकर पड़ोस के घर में किराए में रहने वाली कॉलेज की छात्रा के रूम में घुस गया और लड़की के हाथ पकड़ उसका मुंह बंद कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा..छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए मजदूर को धक्का देते हुए उसके बाल नोच डाले और हल्ला मचाया जिसके बाद मजदूर भाग खड़ा हुआ- जैसे ही कॉलोनी वालों को इसकी सूचना मिली तो आज सुबह कॉलोनिवालों ने कॉलेज में जाकर उस मजदूर की लात घूसों से खूब पिटाई कर डाली और पुलिस के हवाले कर दिया….

Leave a Comment