Udayprabhat
क्राइम

नशे का कारोबार : 75 लाख रुपये की स्मैक के साथ शातिर स्मगलर गिरफ्तार

drug smuggling

देहरादून। सहसपुर थाना पुलिस ने 356 ग्राम स्मैक (Smack) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसपी (SSP) ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में करीब 75 लाख रुपए है। पूछताछ में स्मैक तस्कर (Smuggler) ने बताया कि वह पिछले 1 साल से स्मैक तस्करी का काम कर रहा है। एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस (Press Confrence) के दौरान एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत (SSP Yogendra Singh Rawat) ने बताया कि देर रात पुलिस की टीम लांघा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान खुशहालपुर चौक से आगे नसीन की डेरी के पास एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसको रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 356 ग्राम स्मैक बरामद हुई। 

आरोपित की पहचान शराफत निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 75 लाख रुपए है। पूछताछ में स्मैक तस्कर ने बताया कि वह पिछले 1 साल से स्मैक तस्करी का काम कर रहा है। यह स्मैक उसने फतेहगंज निवासी इफाकत से ढाई लाख रुपए एडवांस देकर खरीदी थी। आरोपित के खिलाफ कहां-कहां मुकदमे दर्ज हैं पुलिस की जांच कर रही है।

 

रायपुर में जमीन बेचने के नाम पर ठग लिए 22 लाख, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

http://udayprabhat.co.in/hindi-news-nagatr-nigam-employee-charged-for-taking-bribe-after-news-spread-through-social-media/

Leave a Comment