देहरादून| पटेलनगर थाना क्षेत्र में एक लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है. थाना पटेल नगर में एक युवती ने तहरीर दी कि राहुल शर्मा उर्फ मोहम्मद दानिश नाम के व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. इसके बाद उसने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी.
पत्नी को प्रताड़ित करने के लिए पहले पति ने किए अप्राकृृतिक कुकर्म, फिर जेठ ने किया रेप
पुलिस (Police) ने इस संबंध में 376/ 504 /506 आईपीसी (IPC) की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद मुजफ्फरनगर का निवासी मोहम्मद दानिश जो कि युवती से राहुल बनकर मिलता था, को ISBT से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी मामले की पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें – लैंसडॉन में अभी से टिकट की जोड़-तोड़ में लगी महिला कांग्रेस, पुरुष दावेदार खामोश
http://udayprabhat.co.in/hindi-news-uttarakhand-pnb-peon-stole-more-than-one-and-halh-lakh-rupees-from-atm/