- एटीएम मशीन पर कई बार प्रैक्टिस करने के बाद की चोरी
- बैंक की कार्यशैली पर उठे सवाल
- चोरी का खुलासा करने पर पुलिस टीम को ईनाम
हरीश थपलियाल
उत्तरकाशी| जिले के थाना कोतवाली के में केदारघाट PNB ATM से फ्रॉड कर यशपाल नाम के युवक ने 1,70000 की रकम चोरी की जिसे पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एसओ थाना कोतवाली विनोद थपलियाल (SO Vinod Thapaliyal) ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक केदारघाट पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में चपरासी का काम करता था. उसे बैंक की एटीएम मशीन (ATM Machine) की पूरी जानकारी थी. उसे यह भी पता था कि कहां लॉक-अनलॉक किया जाता है. मौका देख उसने ATM में घुसकर बार-बार ATM मशीन से छेड़छाड़ कर प्रैक्टिस की और यह शातिर चोर अपने मिशन में कामयाब हो गया. यही नहीं उसने सीसीटीवी (CCTV), डीवीआर (DVR) और मशीन की पीसी (PC) गायब कर नष्ट कर दी.
उत्तरकाशी में बिजली चोरों को मिला विजिलेंस का सरप्राइज..22 लोगों पर मुकदमा दर्ज
उत्तरकाशी थाना कोतवाली की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पूछताछ की तो आरोपी ने एटीएम मशीन से चोरी कबूली. पुलिस ने आरोपी से 70 हजार बरामद किए बाकी चोरी के पैसे आरोपी खर्च कर चुका है. घटना के बाद से बैंक की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
इस चोरी की घटना के खुलासे के बाद एसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम को ढाई हजार देने की घोषणा की है. टीम में एसआई रमन बिष्ट, विवेचक एसआई कमल कुमार,कांस्टेबल जोधवीर,ज्ञानचंद्र शामिल थे.
पटेलनगर थाने में लव जिहाद का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
लैंसडॉन में अभी से टिकट की जोड़-तोड़ में लगी महिला कांग्रेस, पुरुष दावेदार खामोश
http://udayprabhat.co.in/breking-news-highlights-explore-uttarakhand-will-be-on-air-on-discovery-channel/