- सात कंट्री मेड हथियार(1.5 लाख कीमत) के साथ पीलीभीत का आर्म्स डीलर जनपद उधमसिंहनगर के पुलभट्टा छेत्र से गिरफ्तार
- पिछले महीने भी अंतरराज्जीय (मुरादाबाद)आर्म्स तस्कर से स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने बरामद किए थे 6 हथियार
देहरादून| उत्तराखण्ड एसटीएफ (Uttarakhand STF) अवैध हथियारों के डीलर्स पर नकेल कसते हुए एक और बड़ी कार्रवाई में उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) से एक आर्म डीलर (Arm Dealer) को गिरफ्तार किया है. गोपनीय सूचना के आधार पर STF की कुमाऊं यूनिट और पुलभट्टा पुलिस की एक जॉइंट टीम ने एक बड़े हथियार तस्कर विरेन्द्र पाल पुत्र उमाचरण को 04 तमंचे 15 बोर, 03 तमंचे 12 बोर, 02 कारतूस जिन्दा 15 बोर, 02 कारतूस जिन्दा 12 बोर नाजायज और एक मोटर साईकिल सख्या- UP26 ।AF-5771 हीरो डीलक्स के साथ गिरफ्तार किया.
बैंक चपरासी ने फुर्सत से प्रैक्टिस करने के बाद एटीएम से 170000 रुपये किए साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरेपी से बरामद इन तमंचों की कीमत लगभग 1.5 लाख की है. अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह इन तमंचो को जहांनाबाद से 10000 रूपया प्रति तमंचे के हिसाब से खरीद कर लाता है तथा बीस हज़ार रुपये प्रति तमंचे के हिसाब से बेचता है. अभियुक्त के विरुद्ध जहांनाबाद में 10 वर्ष पूर्व मारपीट का अभियोग भी पंजीकृत है. अभियुक्त 10 वर्षो से किच्छा में रहकर पल्लेदारी का कार्य करता है.
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व इन हथियारों को उत्तराखण्ड में किस-किस को सप्लाई करता था इस सम्बन्ध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है।
बरामदगी – कुल 7 तमंचे (04 तमंचे 15 बोर, 03 तमंचे 12 बोर), 02 कारतूस जिन्दा 15 बोर, 02 कारतूस जिन्दा 12 बोर व एक मोटर साईकिल व गिरफ्तारी 01 अभियुक्त अन्तर्गत धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम .
प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा बताया गया कि एसटीएफ लगातार हथियार तस्करी के कारोबार पर नजर रखी हुई है और कठोर कार्रवाई कर रही है ऐसे कोई भी अवैध शस्त्रों की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है और अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है।