देहरादून| रुड़की(Roorkee) के भगवानपुर(Bhagwanpur) में दो दिन पहले चोरी हुए ट्रक के मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो ट्रक बरामद हुए हैं. चोरी के ट्रक को मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) में एक लाख रुपये में बेचने का सौदा हुआ था. सिविल लाइंस कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पद्म पुत्र तेजपाल निवासी पीडोरी शामली उत्तर प्रदेश ने भगवानपुर थाने में तहरीर दी थी. इसमें बताया था कि पांच जनवरी को चालक भूषण निवासी नन्हेंड़ा सीमेट कंपनी के बाहर बनी एक पार्किंग में ट्रक खड़ा कर घर सोने चला गया था. इसी दौरान ट्रक गायब हो गया. ट्रक चोरी की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि नन्हेड़ा से चोरी ट्रक झबरेड़ा अमर शहीद चौक से जटोल मझोल रोड पर खड़ा है. पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से इरफान निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर थाना भगवानपुर, दाऊद निवासी रामपुर डांडी कोतवाली गंगनहर रुड़की को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने इनके कब्जे से नन्हेड़ा से चोरी हुआ ट्रक बरामद किया. बाद में पूछताछ में पता चला कि इनके पास एक और ट्रक है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक और ट्रक बरामद किया है. दूसरा ट्रक अलीगढ़ नंबर का है. अलीगढ़(Aligarh) एआरटीओ कार्यालय और पुलिस से ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है. पूछताछ में पता चला कि यह ट्रक सोनू निवासी सोनीपत हरियाणा को मुजफ्फरनगर में सौंपना था. इसके एवज में उन्हें एक लाख रुपये मिलने थे, लेकिन इससे पहले की आरोपित पकड़े गए. सीओ अभय सिंह ने बताया कि ट्रक चोरी होने के तुरंत बाद ही पुलिस की कई टीमे चोरों की तलाश में लग गई थीं. पुलिस थोड़ी सी भी देर करती तो वाहन चोर ट्रक लेकर बार्डर पार कर उत्तर प्रदेश में दाखिल हो जाते. रुड़की सीओ अभय सिंह ने बताया कि सोनू पूरी योजना का मास्टरमाइंड है. सोनू ने ही गाड़ी को ट्रेस कर दोनों आरोपितों को तैयार किया था. सोनू का इनसे किस तरह से संपर्क हुआ था. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सोनू की धरपकड़ के लिए उप्र और हरियाणा में दबिश दी जा रही है.