Udayprabhat
खेल

वनडे में 19 महीने बाद लगाई सूर्यकुमार यादव ने फिफ्टी, जीत के बाद बताया किस वजह से हो रहे थे असफल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 से पहले हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इस मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. पहले मुकाबले में भारत के लिए सबसे बड़ी राहत की बात सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में फिर से वापसी करना रहा. इस मैच में सूर्या के बल्ले से 49 गेंदों में 50 रनों की बेहतरीन पारी अहम मौके पर देखने को मिली. अपनी इस पारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने जियो सिनेमा पर दिए बयान में बताया कि वह आखिर कहां पर गलती कर रहे थे, जिससे उन्हें पिछले 19 महीनों में 50 ओवर फॉर्मेट में इतना संघर्ष करना पड़ा.

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए कहा कि जब मैने इस फॉर्मेट में खेलना शुरू किया था तो मैं इसी तरह की पारी की कल्पना कर था, जहां मैं अंत तक बल्लेबाजी करते हुए मैच को खत्म कर सकूं. हालांकि मैं आज इस मैच में यह करने में कामयाब नहीं हो सका. लेकिन मैं अपने प्रदर्शन खुश जरूर हूं. अपनी गलतियों पर बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैंने इस बात को समझा कि मैं अपनी बल्लेबाजी में थोड़ा जल्दबाजी दिखा रहा हूं. इस मैच में मैंने थोड़ा धीमा खेलने के साथ अंत तक खेलने का प्रयास किया. मुझे लगता है कि यह पहली बार है जब मैने किसी मैच में स्वीप शॉट नहीं खेला. मैं इसी तरह से आगे भी बल्लेबाजी करने के साथ अंत तक खेलते हुए टीम को जीत दिला सकूं.

Leave a Comment