मोहाली में आज ऑस्ट्रेलिया-भारत की भिड़ंत है. दोनों के बीच कुल तीन मैचों की सीरीज होगी. वर्ल्ड कप से पहले हो रही यह ODI सीरीज कई मायनों में बेहद खास है. टीम इंडिया अगर इस सीरीज में जीतती है तो वह नंबर 1 वनडे टीम बन जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज (22 सितंबर) है. 24 सितंबर को इंदौर में दूसरा वनडे और 27 सितंबर को राजकोट में भिड़ंत होगी. इस सीरीज को यदि टीम इंडिया जीतती है तो वह आईसीसी रैंकिंंग में नंबर एक टीम बन जाएगी. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या पहले दो मैच नहीं खेलेंगे. मैच में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. इस महत्वपूर्ण मैच में ऑस्ट्रेलिय की ओर से मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेल रहे हैं.
पहले मैच में दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एडम जाम्पा, मार्कस स्टेाइनिस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट.