बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर इन दिनों एनिमेल फिल्म के वजह से चर्चाओं में हैं। अनिल कपूर की यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनेवाली हैं। फिल्म में अनिल कपूर बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के पिता के किरदार में दिखाई देनेवाले हैं। इन दिनों एनिमेल फिल्म के वजह से चर्चा में रह रहे अनिल कपूर ने आज सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करी हैं। तस्वीर में अनिल कपूर अपने नाती वायु के साथ दिख रहे हैं। वायु उनकी बेटी सोनम कपूर का बेटा हैं। पहली तस्वीर में अनिल कपूर नाती को गोद में उठाए सोफे पर बैठे हुए हैं। इस दौरान नाती वायु ब्लैक हैट पहने हुए हैं। दुसरे तस्वीर में अनिल कपूर के गोद में है ताती, इस तस्वीर में सोनम कपूर भी दिख रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन भी दिया हैं। कैप्शन में अनिल ने लिखा हैं “कोइ मुकाबला नहीं, वायु इसे बेहतर पहनता हैं, बॉस बेबी।” इसके बाद मिसिंग वायु का हैशटैग भी दिया हैं। अनिल कपूर की यह तस्वीरे अभी तेजी से वायरल हो रहा हैं। तस्वीर पर उनकी बेटी सोनम ने भी कमेंट किया हैं। सोनम ने कमेंट करते हुए लिखा हैं “वायु आपको बहुत मिस करता है नाना और आपकी हैट को भी।