Udayprabhat
देश

युवक को बैंक खाते की जानकारी देना पड़ा महंगा, खाते से निकल गई हजारों की नगदी

बैंक अधिकारी बनकर एक युवक के बैंक खाते से हजारों की रकम उड़ा ली गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में मुनगली गार्डन निवासी राहुल चौधरी ने कहा है कि वह बीती 1 सितम्बर को एटीएम में पैसे निकालने गया। इस बीच उसके खाते से पैसे तो कट गए, लेकिन निकले नहीं। कुछ देर बाद उसे एक सख्श का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को इंडिकेश बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि उसके बैंक खाते में वापस आ सकते हैं। इसके लिए उसे कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस पर फोन करने वाले ने एक एप डाउनलोड करने को कहा।

Leave a Comment