Udayprabhat
देश

BJP के लिए रमेश बिधूड़ी सही हैं तो, नूपुर शर्मा गलत कैसे हो गयीं?

भरी संसद में बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली को बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने जो कुछ भी कहा, हर कोई सुन चुका है. और एक टीवी बहस में बीजेपी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के बयान से भी हर कोई वाकिफ होगा ही. ठीक वैसे ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के वे दावे भी लोगों को पता ही होंगे जो अपने बेटेकी गिरफ्तारी से पहले वो कह रहे थे. तीनों ही नेता अलग अलग मौकों पर अपने बयान और हरकत की वजह से विवादों में आये थे, लेकिन बीजेपी नेतृत्व ने तीनों केसाथ अलग अलग तरह के व्यवहार किये – और सबसे ज्यादा नाइंसाफी किसी के साथ हुई तो वो हैं नूपुर शर्मा. नूपुर शर्मा को करीब सवा साल बाद सार्वजनिक तौर पर देखा गया है. नूपुर शर्मा फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के एक प्रमोशन इवेंट में स्टारकास्ट के साथ देखी गयीं. कश्मीर फाइल्स वाले विवेक अग्निहोत्री के आमंत्रण परतालियों की गड़गड़ाहट और जय श्रीराम के नारे के बीच वो मंच पर पहुंची थीं.

Leave a Comment