Udayprabhat
देश

खान की फिल्म बॉलीवुड किंग शाहरुख डंकी इन दिनों काफी चर्चाओं में

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म डंकी इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 दिसबंर को सिनेमाघरों में आनेवाली हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और अब फिल्म का पहला गाना लुट-पुट भी रिलीज हो गया हैं। फिल्म रिलीज होने में ज्यादा दिन नहीं हैं और अब फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं। इसी बीच फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया हैं। पिंकविला के रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख के पीछले 6 सालों में रिलीज हुए सभी फिल्मो में डंकी सबसे कम बजट की फिल्म हैं। इस साल शाहरुख के दो फिल्म रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही बिग बजट फिल्म थी। लेकिन अब शाहरुख अपने पीछले छह सालो के सबसे कम बजट फिल्म को लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की डंकी 85 करोड़ की बजट में बनी हैं। पीछले छह सालो में रिलीज हुऐ शाहरुख की सभी फिल्मे इससे ज्यादा की बजट में बनी हैं। शाहरुख की इस साल रिलीज हुए फिल्म जवान तो 300 करोड़ के बजट में बनी थी।

Leave a Comment