चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में आज (29 सितंबर) छठा दिन है. भारत ने शूटिंंग में धमाकेदार शुरुआत की. भारत ने पहला सिल्वर मेडल शूटिंंग में जीता, फिर दिन का दूसरा गोल्ड मेडल भी शूटिंंग में जीता. एशियन गेम्स में भारत ने शूटिंंग में नया इतिहास रच दिया है. भारत ने अब तक के एशियाड में शूटिंंग कैटगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. वहीं भारत ने आज टेनिस के बाद स्क्वैश में भी मेडल जीते. 29 सितंबर की एशियन गेम्स से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहेंं और इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.