Udayprabhat
देश

स्क्वैश में टीम इंडिया की ऐतिहासिक कामयाबी, पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड

एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. इन गेम्स के छठे दिन भारत ने दो गोल्ड समेत आठ पदक जीते थे. अब सातवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों से दमदार खेल की उम्मीद है. चीन के हांगझोउ में जारी एश‍ियन गेम्स का आज शनिवार (30 सितंबर) सातवां द‍िन है. आज भारतीय खिलाड़ी एथलेट‍िक्स, स्क्वैश शूटिंग, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, टेनिस समेत जैसे खेलों में धमाल मचाएंगे.

Leave a Comment