Udayprabhat
खेलदुनियादेश

अफगानिस्तान ने रच डाला इतिहास, पहली बार हराई साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज, 177 रन से जीता दूसरा वनडे

अफगानिस्तान ने शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 177 रन से हराकर इतिहास रच दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक और अजमातुल्लाह ओमरजई की तूफानी पारी के बाद राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने पहली बार साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज भी हराई।

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। अफगानिस्तान ने दूसरा वनडे भी अपने नाम कर इतिहास रच दिया। 177 रन से हराकर उन्होंने पहली बार साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज जीती। बता दें कि पहले वनडे में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से रौंदा था। यह अफगानिस्तान की वनडे में अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहली जीत थी। अफगानिस्तान के पास अब सीरीज में 2-0 की बढ़त है।

Leave a Comment