संवाददाता प्रदीप भंडारी/ देहरादून
पुलिस की नाक के नीचे सहारनपुर चौक पर स्थित कमल सोनी चाय की दुकान पर 15 दिन के अंदर दो बार हो चुकी है चोरी महंगी सिगरेट, पान मसाले और दुकान के गल्ले की हुई है कमल सोनी का पूरा परिवार मेहनत करके दुकान चलाता है जिससे उनके परिवार का भारत पोषण होता है जिसमें सुबह 4:00 बजे से रात्रि 8:00 तक बूढी महिला कमल सोनी उनका पुत्र शुभम व उनके बीमार पिता काम करते हैं
उनकी दुकान पर चोरों की गाज गिरी पूर्व की हुई चोरी का भी कोई खुलासा नहीं हुआ देहरादून शहर में चोरी की घटनाओं का वृद्धि होना पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है चोरों के द्वारा रात्रि में भी शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक सहारनपुर चौक पर छत फाड़कर ग्राइंडर से टीन शेड काटा गया और चोरी कर ली गई है