देहरादून| 12 फरवरी की रात लगभग पौने एक बजे जाखन रोड पर एक CBZ बाइक पतंजलि स्टोर (Patanjali Store) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. लोगों ने पुलिस (police) को 112 पर कॉल करके घटना की सूचना दी.
क्या पहाड़ के ये गांव खाली हो जाएंगे ? प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को मुख्यमंत्री ने दी हरी झंडी | UdayPrabhat
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कोरोनेशन हॉस्पिटल (Coronation Hospital) पहुंचाया. डॉक्टर्स ने 22 साल के बिहार (Bihar) निवासी हेमंत सिंह को मृत घोषिक कर दिया. हेमंत के साथ दिल्ली (Delhi) निवासी विवेक जोशी भी बाइक पर सवार था जिसे गंभीर हालत में कोरोनेशन से महंत इंद्रेश हॉस्पिटल (Mehant Indresh Hospital)में रेफर कर दिया गया. लेकिन इंद्रेश तक पहुंचते विवेक ने सांसे छोड़ दी.
Valentine’s Day के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल समेत हिंदु संगठनों ने देहरादून के लिए बनाया रोड-मैप | UdayPrabhat
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उपरोक्त दोनों युवक जाखन से घंटाघर की तरफ बाइक CBZ से जा रहे थे जो काफी तेज ही में थे तथा पतंजलि स्टोर जाखन के पास स्वयं ही पेड़ से टकराने पर घायल हुए, उपरोक्त दोनों युवक डीआईटी कॉलेज (DIT College) में एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र हैं. दोनों के घरवालों को सूचित कर दिया गया है.
http://udayprabhat.co.in/uttarakhand-horror-killing-double-murder-in-roorkee-area-increase-tensions-in-local-community-police-on-high-alert/