Udayprabhat
देहरादून

मसूरी हिल्स नेत्र रोग शिविर में 250 से अधिक की जांच व 12 का ऑपरेशन

लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने सनातन धर्म मंदिर सभागार में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया. जिसमें 250 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया. इनमें 12 लोगों के मोतियाबिंद पाया गया जिसका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा.

मसूरी| लायंस क्लब मसूरी हिल्स द्वारा लंढोर स्थित सनातन धर्म मंदिर के सभागार में हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के सहयोग से निशुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ ने 250 लोगों का परीक्षण किया. 12 लोगों के मोतियाबिंद पाया गया जिसमें से 10 मोतियाबिंद रोगियों को ऑपरेशन के लिए हिमालयन हॉस्पिटल भेजा गया. 2 मोतियाबिंद के मरीजों को 2 दिन बाद भेजा हिमालयन हॉस्पिटल भेजा जाएगा.

Covid Update : पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दिया ये संदेश 

 नेत्र रोग शिविर की जानकारी देते हुए लायंस क्लब मसूरी हिल्स अध्यक्ष अध्यक्षा ममता भाटिया ने बताया कि मसूरी में नेत्र रोग की कोई सुविधा ना होने पर रोगियों को नेत्र जांच के लिए देहरादून जाना पड़ता है .इसको देखते हुए लायंस क्लब हिल्स द्वारा विशेष तौर पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके. शिविर में हिमालय हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा स्थानीय लोगों की नेत्र जांच एवं हेल्थ चेकअप किया गया.

http://udayprabhat.co.in/myanmar-un-ambassador-fired-from-post-after-appealing-international-support-to-end-army-rule/

Leave a Comment