राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्तिथ रिलायंस ज्वेल्स स्टोर में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। सुबह के करीब दस बजे चार बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में आए और बंदूक की नोक पर पूरी दुकान पर हाथ साफ कर गए। माना जा रहा है कि बदमाशों ने बंदूक को नोक पर दुकान के सभी कर्मचारियों को बंधी बनाकर पैंट्री में बंद कर दिया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं बदमाशों के जाने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ में लग गई जिसके चलते एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि दुकान के अंदर चार बदमाश घुसे थे जिन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया लेकिन दुकान के बाहर के सीसीटीवी फुटेज के जरिए तफ्तीश की जा रही है कि इनके अलावा कोई और भी इस वारदात में शामिल है या नहीं। साथ ही उनका कहना है कि स्टोर के मैनेजर द्वारा मामले की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद लूट की राशि का अनुमान लगाया जाएगा। वहीं इसके साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि करीब 10 से 15 करोड़ रुपए तक के आभूषण चोरी किए गए हैं। ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य पंकज का कहना है कि सुरक्षा प्रबंधों को लेकर संघ की बैठक में बात रखी गई थी जिसमे स्थापना दिवस के बाद संज्ञान लेने का निर्णय लिया गया था लेकिन राज्य स्थापना दिवस के दिन ही इतनी बड़ी चोरी वारदात होना अपने ही आप में चिंताजनक है।