Udayprabhat
देहरादून

ड्यूटी के दौरान आराघर चौक पर पुलिसकर्मी की हुई मौत

देहरादून| रविवार शाम आराघर चौक पर चैकिंग(Checking) करते हुए पुलिस कर्मचारी उपनिरीक्षक बलवंत सिंह की मौत हो गई. पुलिस(police) द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार बलवंत  चैकिंग के दौरान अचानक बेहोश हो गए, उन्हें तुरंत सीएमआई हॉस्पिटल(CMI Hospital) ले जाया गया लेकिन देर हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर्स ने मौत का कारण संभवतः हार्ट अटैक बताया व आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. मृतक उपनिरीक्षक बलवंत सिंह मूल रूप से सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे तथा वर्तमान में अपने परिवार के साथ ग्राम- नवादा-कोटला, थाना नेहरू कॉलोनी में निवासरत थे.

http://udayprabhat.co.in/crime-minor-girl-raped-in-kotdwar-police-files-case-against-accused/

 

Video : धौली गंगा में बाढ़ के बाद बचाव कार्य जारी, जानें सभी अपडेट | UdayPrabha

Leave a Comment