हिंदु युवा वाहिनी ने ऐलान किया कि मौके पर ही प्रेमी जोड़ों की शादी करवाने के लिये साथ में पन्डित जी, जयमाला और सिन्दूर की व्यवस्था होगी. प्रेमी जोडो़ को 5100 रूपये का शगुन भी हिन्दु युवा वाहिनी टीम की ओर से दिया जाएगा. वहीं पर इनके माता-पिता को भी बुलाया जाएगा.
देहरादून| हिंदुवादी संगठन हमेशा से ही वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2021) का खूब विरोध करते हैं. इस साल भी देहरादून (Dehradun) शहर में 14 फरवरी को शहर में घूम रहे प्रेमी जोड़ों पर संगठनों की नजर रहेगी और किसी भी प्रकार की अश्लील हरकत पर संगठन कार्रवाई करेंगे.
उत्तरकाशी ट्रैफिक पुलिस का स्ट्रीट प्ले प्लान – “रोजाना कार्रवाई और जागरुकता अभियान” | UdayPrabhat
प्रैस क्लब में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान हिंदु युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के कार्यकारी अधिकारियों ने जानकारी दी कि भोली-भाली हिंदु लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाने वालों को वाहिनी कानूनी रूप से दंड दिलवाने का प्रयास करेगी.
Valentine’s Day के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल समेत हिंदु संगठनों ने देहरादून के लिए बनाया रोड-मैप | UdayPrabhat
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने गोविन्द वाधवा ने कहा कि वैलेंटाइन के नाम पर अश्लीललता का खेल किया जाता है और हिंदु लड़कियों को गुमराह कर हिंदु संस्कृति को धूमिल किया जा रहा है.
मौके पर ही सगंठन के प्रदेश महासचिव जीतु रन्धावा ने कहा की गांधीवादी की तरह वैलेंटाइन का विरोध प्रदर्शन बहुत हो गया. ऐसे हिन्दु प्रेमी जोडे़ जो भोली- भाली लडकियों को फसाकर अश्लीलता का लिबास ओढ़कर छोटी-छोटी बच्चियों को बहकाकर इनकी इज्जत से खेलने की कोशिश करते है इन प्रेमी जोड़ों को पकड़कर और उनके माता-पिता को मौके पर बुलवाकर शादी वहीं करवा दी जाएगी.
उत्तराखंड में हॉरर किलिंग :अलग समुदायों के युवक-युवती की हत्या से सनसनी, मौके पर भारी पुलिस बल
http://udayprabhat.co.in/breaking-news-highlights-flash-flood-into-dhauli-ganga-river-in-joshimath-chamoli-uttarakhand-government-issues-high-alert-to-public-and-sdrf-disaster-management-teams-and-administration-in-va-2/