देहरादून| हरिद्वार कुंभ मेला(Haridwar Kumbh fair) अधिकारी दीपक रावत ने गुरुवार को मेला नियंत्रण भवन में स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मीटिंग की. सुंदर, स्वच्छ व सुरक्षित कुंभ के लिए सुझाव लेते हुए उन पर विचार-विमर्श किया. रावत ने बताया कि मेले के दौरान धूम्रपान निषेध, घायल पशुओं की देखरेख आदि अनेक कार्यों के संचालन के लिए स्वयंसेवियों की जरूरत है. रोटरी क्लब(Rotary Club) के पदाधिकारियों ने मेलाधिकारी को बताया कि प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने के संबंध में जन-जागरूकता अभियान जैसे नुक्कड़ नाटककिए जाएंगे. महामना सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग 75 छात्र पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 व प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए जागरूक करेंगे. धर्म सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी 21 सदस्यों की कार्यकारिणी विकलांगों की सेवा, ब्लड डोनेशन(Blood Donation) आदि से संबंधित कार्य करती है. इसके अलावा स्वामी विवेकानंद संस्थाओं ने अपने-अपने स्तर पर सहयोग का भरोसा दिया.
भारत स्काउट्स-गाइड(Scouts And Guidw India) ने एक हजार स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं से साफ-सफाई अभियान, रेलवे, बस अड्डे पर यात्रियों को मार्गदर्शन देने आदि की बात कही. बीइंग भगीरथ के श्री शिखर पालीवाल ने बताया कि उनके 50 स्वयंसेवी गंगा में विसर्जित किए गए कपड़े व फूलों का निस्तारण कर रहे हैं.
कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत बोले, सड़क निर्माण कार्य 20 तक पूरे किए जाएं
इससे पहले दिन बुधवार को मेलाधिकारी ने अस्थायी निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग डेट लाइन तय करते हुए समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की ओर से बनाई जा रही सड़कें भी 20 जनवरी तक पूरी हो जानी चाहिए. टेंट से संबंधित काम आठ फरवरी तक पूरे किए जाएंगे.