उदय प्रभात
आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party)कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पार्षद चुनाव में जीत की खुशी में बांटी मिठाई
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने झंडा चौक(Jhanda Chowk) में दिल्ली पार्षद चुनाव (MCD) में 4 सीटों पर जीत हासिल करने की ख़ुशी में आतिशबाजी कर मिठाई बांटी.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अरविंद वर्मा ने कहा उत्तराखंड के जो आप पार्टी के कार्यकर्ता है और आम आदमी है, उनके लिए संजीवनी का काम हुआ है. दिल्ली (Delhi) में जो आम आदमी पार्टी की जीत और पार्टी का जो मॉडल है, वह 2022 में उत्तराखंड चुनाव में भी देखने को मिलेगा.
हरिद्वार में बंद स्लॉटर हाउस पूरी तरह प्रतिबंधित, पर्यटन मंत्री के अनुरोध पर सरकार ने जारी किए आदेश
वर्मा ने बताया हम कैंपेनिंग (Campaigning) के माध्यम से जन जन तक वाले हर घर तक पहुच रहे हैं और लोगों का प्यार जो हमें मिल रहा है, शायद ही यह प्यार कभी किसी पार्टी को नहीं मिला होगा. कांग्रेस(Congress) और बीजेपी (BJP) ने 20 साल उत्तराखंड (Uttarakhand) की जनता को ठगा है जिसका परिणाम उन्हें 2022 के चुनाव में दिखेगा.
http://udayprabhat.co.in/lamp-ceremony-celebrated-in-gairsain-at-occasion-of-first-anniversary-of-summer-capitol-gairsain/