मसूरी: आम आदमी पार्टी(Aam Admi Party) ने कांग्रेस(Congress) के आरोपों को बेबुनियाद बताया है जिसमें कांग्रेस ने कहा कि आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर टोपी पहना रहे हैं. आप का कहना है कि कांग्रेस से लोगों का विश्वास उठ चुका है और बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी मसूरी के अंकुर सैनी व दीपेंद्र भंडारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता के द्वारा आम आदमी पार्टी मसूरी पर गलत टिप्पणी कर जनता को गुमराह किया जा रहा है कि आप कार्यकर्ता मसूरी के लोग घर-घर जाकर जबरन टोपियां पहनाकर सदस्यता दिलाई जा रही है. जबकि हकीकत यह है कि लोग खुद आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं उन्होंने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है जिसका आम आदमी पार्टी मसूरी के कार्यकर्ताओं पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के लिए स्वयं लोग आगे बढ़ चढ़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी और अन्य दल डरे हुए हैं जिसका आने वाले समय में अन्य सभी प्रकार के दलों को आम आदमी पार्टी का जनाधार पता चलेगा.