Udayprabhat
राजनीति

Mission 2022 : भाजपा के राज में बीस साल पीछे चला गया राज्य – विक्रम नेगी

  • उत्तरकाशी में कांग्रेस पार्टी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं का सम्मेलन
  • कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की 
  • पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने यमनोत्री से संजय डोभाल को मजबूत करने की अपील की

हरीश थपलियाल, संवाददाता

उत्तरकाशी| चिन्यालीसौड़(Chinyalisaur) में कांग्रेस(Congress) पार्टी द्वारा ब्लॉक के बूथ लेवल कार्यकताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन(Conference) में जिला और विधानसभा प्रभारियों ने बैठक में हिस्सा लिया और कार्यकताओं को मिशन 2022 को फतह करने के लिए कार्यकताओं को एक जुट करने और भाजपा(BJP) को सत्ता से उखाड़ फेंकने की अपील की.
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी व पूर्व विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी(Ex MLA Vikram Singh Negi) ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से हमारा प्रदेश विकास में 20 साल पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चार साल के कार्यकाल में एक भी ऐसा जनहित(Public Welfare) का काम राज्य में नही किया. भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ झूठ के भाषण से लोगों को गुमराह किया है. पहाड़ के समस्याओं वाले प्रदेश में झूठ आखिर कब तक चलेगा.

उन्होंने कांग्रेस जनों से अपील की, कि हर एक कार्यकर्ता को आमजन तक यह बात पहुँचानी चाहिए. नेगी ने कहा कि हमारी सरकार विकास के लिए वचनबद्ध रहती है, उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकताओं मे 2022 के लिए जोश भरा. पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सिंह सजवाण ने कहा कि हमें जो संगठन ने मिशन 2022 को फतह करने की जिम्मेदारी दी है उसे सफल बनाने के लिए हमे संकल्प लेंने का सही समय आ गया है, हमें भाजपा की बेरोजगारी और किसान विरोधी महंगाई को बढावा देने वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कार्यकताओं को यमुनोत्री(Yamunotri) से संजय डोभाल को मजबूत करने की बात कही.
बैठक में जिले के सहप्रभारी मनमोहन सिंह मल्ल ने कार्यकताओं को संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ मजबूत करने की बात कही.
बैठक में यमुनोत्री प्रभारी मनोज राणा,जिला अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, जिला महिला संगठन की अध्यक्षा मीना नौटियाल,ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल, हंसपाल बिष्ट,राजेंद्र पंवार, पूर्ण बिष्ट, रूकमचंद रमोला, डा जीपी भट्ट, शशि कोठरी मौजूद रहे. सभा का संचालन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़ ने किया. इस दौरान एक दर्जन लोगों ने क्रांग्रेस की सदस्य ग्रहण की.

 

http://udayprabhat.co.in/election-alert-cm-trivendra-singh-rawat-sign-development-projects-for-state-departments-and-public-welfare/

http://udayprabhat.co.in/liquor-shops-selling-alcohol-above-mrp-will-be-fined-in-uttarakhand/

Leave a Comment