Udayprabhat
राजनीतिसुर्खियां

बीजेपी को बड़ा झटका,’आप’ पार्टी की समर्थकों समेत सदस्यता लेंगे ये बड़े सीनियर नेता

  • जुगरान,कल समर्थकों समेत  लेंगे पार्टी की सदस्यता – आप 
  • बीजेपी में टूट का सिलसिला शुरू,रविन्द्र जुगरान कल बीजेपी को छोड़ थामेंगे आप का दामन – आप
आप प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया, ये तो अभी शुरुआत है। अभी कई ऐसे दिग्गज हैं जो आप पार्टी में आकर पार्टी की ताकत को बढाएंगे। 
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होता। यहां दूसरे दलों से लोग आकर कार्यकर्ताओं का हक मार देते हैं। कई ऐसे 
कार्यकर्ता हैं जो निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए समर्पित हैं लेकिन पार्टी सिर्फ उनका इस्तेमाल करना जानती है। इसीलिए लोग बीजेपी छोडकर आप पार्टी पर भरोसा जता रहे है। 
रविन्द्र जुगरान के पार्टी में आने से जहां उनके अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा वहीं पार्टी को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी।

देहरादून| बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलनकारी नेता रहे  रविन्द्र जुगरान ने भी आप(Aam Admi Party) पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आप परिवार में जुड़ने का मन बना लिया है। बीजेपी(Bhartiya Janta Party) में लगातार अपनी उपेक्षा के चलते और अनदेखी  से नाराज रविन्द्र जुगरान(Ravindra Jugran) अब आप का झंडा लेकर प्रदेश में आप पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

शुक्रवार को रवींद्र जुगरान अपने लगभग 350 समर्थकों के साथ विधिवत आप पार्टी का दामन थामेंगे जिसमें आप प्रभारी दिनेश मोहनिया उनको पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूडी के करीबी और राज्य आंदोलनकारी जुगरान समय समय पर अपनी ही सरकार को कई मामलों में घेर चुके है। उन्हें बेबाक नेता के रुप में जाना जाता है।

डीएवी काॅलेज(DAV College) से राजनीतिक सफर शुरु करने वाले रविन्द्र जुगरान(Ravindra Jugran) राज्य मंत्री भी रहे। उन्हें बी सी खंडूड़ी(B C Khanduri) के कार्यकाल में बीजेपी(BJP) ने राज्यमंत्री के पद से नवाजा। बी सी खंडूडी के सत्ता से जाने के बाद जुगरान का लगातार पार्टी से किनारा होता गया। रविन्द्र जुगरान प्रदेश के विकास और राज्य आंदोलन के हित के लिए हमेशा तत्पर खडे रहते हैं। कल वो विधिवत अपने सैकडों समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामेंगे।  जुगरान बहुत ही सीनियर नेता हैं और लंबे समय से वो  बीजेपी को अपनी सेवाएं समर्पित कर चुके हैं लेकिन बीजेपी ने उनके समर्पण को कभी गंभीरता से नहीं लिया।

 

http://udayprabhat.co.in/politics-congress-on-track-getting-its-volunteers-ahead-legislative-assembly-polls/

 

Leave a Comment