हल्द्वानी| राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ऐसे में भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ( Indira Hridayesh) ने साफ कहा कि भविष्य में भाजपा नेताओं या किसी ने भी इस तरह की अफवाह फैलाई तो वह उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगी।
- हृदयेश ने कहा कि मेरी विपक्ष के किसी नेता से कोई बात नहीं हुई। सिर्फ कुछ लोग झूठा प्रचार कर रहे हैं।
महँगाई और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि नेपाल और पाकिस्तान में भारत से भी सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। केंद्र सरकार को पड़ोसी मुल्कों के यह दाम क्यों नहीं नजर आते। गैस के बड़े दामों की वजह से नैनीताल जिले में उज्ज्वला योजना से जुड़े 15 हजार लोगों ने सिलिंडर भरवाना ही बंद कर दिया।
नशे का कारोबार : 75 लाख रुपये की स्मैक के साथ शातिर स्मगलर गिरफ्तार
नैनीताल रोड स्थित निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की आसमान छूती कीमतों के कारण खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमत भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। खाद्य तेल के दाम भी 150 रुपये लीटर हो चुके हैं।
http://udayprabhat.co.in/uttarakhand-hindi-news-student-leader-commits-suicide-at-girlfriends-home-in-haldwani/
http://udayprabhat.co.in/cm-rawat-distributed-departments-17-candidates-given-state-minister-title/