गैरसैण| उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव(Legislative Assembly समीप आने के साथ ही पार्टियों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. चमोली जिला प्रभारी, कांग्रेस पूर्व विधायक गणेश गोदियाल और कर्णप्रयाग विधानसभा प्रभारी, रीता पुष्पवान आम कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुटे हैं.
सोमवार को कर्णप्रयाग प्रभारी ने गैरसैंण में कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि आने वाला समय निश्चित रूप से कांग्रेस का है. जिसके लिए आम ग्रामीण तक पार्टी कार्यकर्ताओं को पहुंचना होगा. कहा गया कि प्रदेश की जनता हमेशा से कांग्रेस के पक्ष में रही है किंतु कुछ लोगो की महत्वकांक्षा में कांग्रेस पिछड़ती रही है, हालात यह हैं कि रुद्रप्रयाग व चमोली में कांग्रेस मात्र एक विधायक जीत सकी है.
बैठक में पूर्व राज्य मंत्री सुरेश कुमार बिष्ट ने चुना पूर्व मुख्यमंत्री का चेहरा सामने रखने व समय से पार्टी प्रत्याशी का नाम भी सार्वजनिक किए जाने की मांग की.
http://udayprabhat.co.in/cm-trivendra-appeal-votes-for-uttarakhands-pavandeep-participating-in-reality-show-indian-idol/