- 2022 के विधानसभा चुनाव अभी दूर, कांग्रेस पार्टी के दावेदार अभी से ठोक रहे हैं अपनी दावेदारी कि ताल
- लैंसडाउन विधानसभा सीट से महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला और प्रदेश सचिव रंजना रावत ने की अपनी दावेदारी
राकेश पंत
कोटद्वार| उत्तराखंड (Uttarakhand) में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में भले ही 1 साल से कम का समय शेष रह गया हो लेकिन वहीं सत्ताधारी व विपक्षी दल 2022 के विधानसभा चुनाव में एक दूसरे को चुनावी पटखनी देने के लिए अपनी अपनी रणनीति बनाती नजर आ रहे है.
कांग्रेस (Congress) ने भी जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने और गुटबाजी (Lobbying) रोकने की जिम्मेदारी विभिन्न विधान सभाओ मे विधानसभा प्रभारी बनाकर उनकी जिम्मेदारी तय कर दी जिसमें कांग्रेस अपने क्षेत्रीय नेताओ को एक मंच पर लाकर एकजुटता दिखाने मे सफल भी हो रही है लेकिन पौड़ी जिले कि लैंसडाउन (Lansdown) विधानसभा सीट पर कांग्रेस असमंजस की स्थिति में है.
डिस्कवरी चैनल पर ऑन एयर होगा “एक्सप्लोर उत्तराखंड”, 20 फरवरी की शाम होगा प्रसारण
2012 और 17 में गंवाई सीट
2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को दमदार प्रत्याशी नहीं उतारने के कारण लैंसडौन की विधानसभा सीट को हाथ से गंवाना पड़ा. दावेदारों की लंबी फेहरिस्त के चलते चुनावी टिकट की दौड़ का घमासान कैसा होगा इसकी आहट अभी से सुनाई देने लगी है. लेकिन अभी जंहा एक और पुरुष दावेदारों ने चुप्पी साधी हुई है वहीं महिला दावेदार अपने को लैंसडौन विधानसभा की हितैशी मानने से नही चूक रही हैं और खुलकर अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं.
2012 में हार का मुंह देख चुकी है कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक दिलीप रावत पर हमला बोलते हुए लैंसडौन विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश कर दी है. वंही लंबे समय से लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाती कांग्रेस की महिला प्रदेश सचिव रंजना रावत भी यह कहते हुए अपनी दावेदारी पेश कर दी कि दावेदारी सब कर रहे हैं, दावेदारी करना सबका हक है. आलाकमान जिस भी प्रत्याशी का नाम घोषित करेगा हम सब उस प्रत्याशी को चुनाव जिताने भरसक कोशिश करेंगे.
अब देखना यह होगा इन दावेदारों की दावेदारी कहीं आपसी गुटबाजी में ना बदल जाए जिसका खामियाजा 2022 के चुनाव पर पड़े इसको रोकने में कांग्रेस आलाकमान कैसे सफल होती है, यह आने वाला समय ही बता पाएगा.
आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को फांसी, किया इतना भयंकर अपराध | UdayPrabhat
पत्नी को प्रताड़ित करने के लिए पहले पति ने किए अप्राकृृतिक कुकर्म, फिर जेठ ने किया रेप | UdayPrabhat
http://udayprabhat.co.in/viral-video-highlights-india-army-soldiers-said-ye-hum-hain-from-border-netizen-called-it-best-version-of-pawri-ho-rhi-hai/