Udayprabhat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

जमीन बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में महाभारत, बीवी-बच्चों ने भी जमकर आजमाए हाथ

जमीन विवाद में भिड़े दो भाई , दोनों ओर से कई को गम्भीर चोटें आई

बिजनौर ब्यूरो| जमीन बंटवारे को लेकर भिड़े दो सगे भाईयो के परिवार के कई लोगो को गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर अवस्था मे दोनो परिवारों के कई सदस्य थाने पहुंचे जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी स्याऊ भेजा गया.

सब्दलपुर निवासी दो भाईयो पवन व विजय में जमीन बटवारे को लेकर बीती देर शाम झगड़ा हो गया । गंभीर अवस्था मे चीखते चिल्लाते पहुंचे परिवारों ने बताया कि दोनों परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर लड़ाई हुई थी । जिसमे दोनों ही परिवारों के बीवी-बच्चों सहित घर के मुखिया भी भीड़ गए और लहूलुहान हो थाने पहुंचकर दहाड़े मारने लगे। 

हरिद्वार में बंद स्लॉटर हाउस पूरी तरह प्रतिबंधित, पर्यटन मंत्री के अनुरोध पर सरकार ने जारी किए आदेश

मौके पर पहुंचने से पता चला कि पवन व उसके भाई उसके अन्य भाई चमन व पवन की पत्नी रेखा और उसके 12 वर्षीय पुत्र जितेंद्र को मार पीट में गंभीर गुम चोटें आई थी तो वहीं विजय व विजय की पत्नी सरोज उसकी पुत्री काजल को खुली चोट आई थी , जिसमें उसके हाथ का एक अंगूठा फट गया था.

http://udayprabhat.co.in/lamp-ceremony-celebrated-in-gairsain-at-occasion-of-first-anniversary-of-summer-capitol-gairsain/

Leave a Comment