Udayprabhat
उत्तर प्रदेशराज्य

खुलेआम हो रहा है अवैध खनन, जिम्मेदारी तय करने वाले कंफ्यूज

उधम सिंह नगर| जसपुर तहसील के पूरे क्षेत्र में अवैध खनन (Illegal mining) का धंधा जोरों पर चल रहा है .प्रशासन आंख मूंदे बैठा है. खनन माफिया (Mafia) बिना प्रशासन के डर के अपने मनमर्जी के चलते अवैध खनन कर रहे हैं और अब तो देखने वाली बात यह है कि जो फोरलेन निर्माण धीरे चल रहा है उस का जिम्मा स्वयं एन एच आई (NHI) अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर है क्योंकि एन एच आई के ठेकेदार खुलेआम प्रशासन से मिट्टी उठान की परमिशन ले रहे हैं.

ठेकेदार  मिट्टी अपने ही डंपरों से एनएचआई पर न डालकर निजी स्थलों पर डाल रहे हैं जिस कारण एनएचआई निर्माण में देरी हो रही है. इस बाबत क्षेत्र में रोष व्याप्त है प्रशासन को अनेकों बार सूचना देने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. वन क्षेत्र से सटी नदी में भी अवैध खनन जोरों पर चल रहा है.

पुलवामा हमला और Valentine’s Day : काला दिन, कहीं विरोध के स्वर तो कहीं प्रेम निमंत्रण | UdayPrabhat

बरसात के दिनों में फीका नदी (Fika River) में आने वाले पानी से दूर तक कटान होने की संभावना है क्योंकि फीका नदी को खनन माफियाओं द्वारा भयंकर रूप दिया जा चुका है. इसलिए नदी द्वारा दूर तक का कटान होना निश्चित है.

पुलवामा हमला और Valentine’s Day : काला दिन, कहीं विरोध के स्वर तो कहीं प्रेम निमंत्रण | UdayPrabhat

इस संबंध में एक अवैध खनन से संबंधित सूचना जिले के जिलाधिकारी (District Magistrate) महोदय को दी गई जिस पर  जिम्मेदार जिलाधिकारी ने मुद्दा यह कहकर टाल दिया गया की यह विषय उप-जिलाधिकारी (SDM) का होता है यानी अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी को कोई लेना देना नहीं होता इसीलिए खनन माफियाओं के हौसले बुलंदी पर हैं.

गंगोत्री ग्लेशियर की निगरानी के लिए वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान मिला बजट, 6 जिलों आपदा प्रबंधन के लिए धनराशि मंजूर | UdayPrabhat

Leave a Comment