Udayprabhat
देहरादून

मसूरी टिहरी धनोल्टी सुवाखोली के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा चालक घायल

उदय प्रभात संवादाता

मसूरी| धनोल्टी-सुवाखोली के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसको स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया.

बताया जा रहा है कि ट्रक टिहरी से सुवाखोली होते हुए मसूरी की ओर आ रहा था कि अचानक मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया जिससे सड़क पर जाम लग गया.

पुलिस द्वारा सड़क से ट्रक को किनारे पर करा कर यातायात को सुचारू रूप से खोल दिया गया घायल चालक को अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक मालिक और ड्राइवर की पहचान पता की जा रही है.

आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को फांसी, किया इतना भयंकर अपराध

http://udayprabhat.co.in/hindi-news-uttarakhand-stf-arrest-arm-dealer-during-a-raid-in-udham-singh-nagar/

Leave a Comment