Udayprabhat
uttrakhand

जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा,धामी जी है तो मुमकिन है

विकासनगर हरिपुर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यहां मां यमुना का पूजन किया। इसके बाद उन्होंने नए हरिपुर घाट का शिलान्यास किया।

धामी जी है तो मुमकिन है ….
हरि की नगरी – हरिपुर( कालसी )को अपने पौराणिक धार्मिक वैभव मे पुनर्जीवित करने हेतु हर की पेडी हरिद्वार की तर्ज पर 7 करोड़ 52 लाख, की लागत से स्वीकृत “हरिपुर धाम” निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम –
दिनांक 7 सितंबर, समय प्रातः 10 बजे उत्तराखंड प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कर कमलो द्वारा संपन्न होगा, राम लीला मैदान, कालसी मैं माननीय मुख्यमंत्री जी एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे ।
अतः इस ऐतिहासिक क्षण में आपकी उपस्थिति अति प्रार्थनीय है।

Leave a Comment