मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम गांवड़ी में घर मे घुसकर गुलदार ने दो भेड़ो को अपना शिकार बनाया है। उधर दो दिन से लगातर गांव में गुलदार आने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई हैं।
एक दिन पूर्व भी गांव में आए गुलदार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर भगाया था। गुलदार के लगातार आबादी में आने से वन विभाग की कार्य शैली को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।