Almora News: अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब पुल के पास मलबा आने से मार्ग वाहनों के आवागमन हेतु अवरुद्ध हो गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। मार्ग को खोलने के लिए लगातार कार्य चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि मार्ग खुलने के बाद यातायात को सुचारू कर दिया जाएगा। फिलहाल, वाहन रानीखेत या रामगढ़ होते हुए जाएंगे।
इस घटना से अल्मोड़ा और हल्द्वानी के बीच आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह घटना उस समय हुई है जब उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य में बारिश की चेतावनी दी है।