Udayprabhat
उत्तर प्रदेश

नाले में गिरी बच्चो से भरी स्कूल की बस, मची चीख-पुकार

बिजनौर जनपद के नहटौर में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक स्कूल की बस सड़क किनारे बरसाती नाले में गिर गई। इस दौरान बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। पास में ही मछली पकड़ रहे मछुआरों ने सभी बच्चों को बस से सुरक्षित निकाल लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मुस्सेपुर में स्थित ज्ञानदीप इंटर कॉलेज की बस मंगलवार दोपहर को छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रही थी। मुस्सेपुर-आकू मार्ग पर बाइक सवार को बचाने में बस बरसाती नाले के पानी में गिर गई। इससे बस में सवार स्कूल के बच्चों में चीख-पुकार मच गई। वहीं, चीख-पुकार सुनकर मछलियां पकड़ रहे लोग बस की ओर दौड़े पड़े और तत्परता दिखाते हुए बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
स्कूल की बस के नाले में गिरने की सूचना पर सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। ट्रैक्टर और क्रेन की सहायता से बस को बाहर निकाला। बताया कि बारिश के कारण गांगन नदी उफान पर है। ऐसे में नदी के आसपास बसे गांव तारकोला, मुस्सेपुर, नसीरपुर, पाली, जसमोरा, सिजौली, सिजोला, शादीपुर आदि गांवों को जोड़ने वाले रास्तों में पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक पानी पूरी तरह सड़कों से नहीं उतर जाता तब तक शासन प्रशासन को इन रास्तों पर चलने वाली स्कूल की बसों को बंद कर देना चाहिए।

Leave a Comment