पत्रकारिता की आड़ में ठगी के धंधे शुरू हो चुके है। आज प्रदेश के हर जिले में ऐसे तथाकथित पत्रकारों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे पहले भी ऊधमसिंह नगर में ऐसे कई मामले आ चुके है। लेकिन इसके बाद फिर ऐसे तथाकथित पत्रकार सलाखों के बाहर आ जाते है। पिछले कई सालों से ऐसा सिलसिला जारी है। वहीं विगत वर्ष हल्द्वानी में भी ऐसा मामला सामने आया था जिसमें ऊधमसिंह नगर के तथाकथित पत्रकार वसूली करते हुए पकड़े गये थे। अब ऊधमसिंह नगर में फिर एक मामला सामने आया है। जिमसें जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में पुलिस ने दो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया है।