Udayprabhat
राजनीति

खालिस्तानियों से पैसे लेते हैं जस्टिन ट्रूडो’, कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कनाडा के PM पर लगाया गंभीर आरोप

कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी लिबरल पार्टी खालिस्तानियों से पैसे लेते हैं और उन्हें अपने देश में शरण देते हैं।कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। बिट्टू ने कहा है कि ट्रूडो और उनकी लिबरल पार्टी भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों और गैंगस्टरों को कनाडा में शरण देते हैं, और उनके द्वारा नियंत्रित गुरुद्वारों से डोनेशन लेते हैं। बिट्टू ने कहा कि खालिस्तानियों से पैसे लेने के चलते ही ट्रूडो उनके पक्ष में बयानबाजी कर रहे हैं। बिट्टू ने यह भी दावा किया कि पंजाब से भारत के 10 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों और गैंगस्टरों की लिस्ट में से 8 कनाडा में रह रहे हैं।कांग्रेस के लोकसभा सांसद बिट्टू ने कहा कि सैकड़ों गुरुद्वारे मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर और प्रतिबंधित ‘सिख फॉर जस्टिस’ के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि इन गुरुद्वारों से हर हफ्ते ट्रूडो, उनके मंत्रियों और उनकी पार्टी को लाखों डॉलर का दान दिया जाता है और यही कारण है कि वह पन्नू एवं निज्जर जैसे लोगों के पक्ष में बयान दे रहे हैं। बिट्टू ने ट्रूडो के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए यह भी दावा किया कि कनाडा से पंजाब में ड्रग्स भेजी जा रही है।

Leave a Comment