Udayprabhat
uttrakhand

जोशीमठ में आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़े के तहत जोशीमठ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 770 मरीज का पंजीकरण हुआ

जोशीमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी) चमोलीचमोली आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 770 मरीज का स्वास्थ्य जांच की गई। हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र से संदर्भित लाभार्थी मरीजों के चिकित्सा लाभ मुहैया कराने के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय बेस चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 770 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें स्त्री रोग के 59, बाल रोग 59 फिजिशियन 163, अस्थि एवं हड्डी रोग के 143, नाक कान गला के 84, चर्म रोग 39, दंत रोग 25, नेत्र रोग 50, शल्यक 62, तथा मनोरोग के 47 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
चिकित्सा शिविर में डॉ कलम सिंह बुटोला विशेषज्ञ जनरल मेडिसिन, डॉक्टर अनिल कुमार ऑर्थाेपेडिक सर्जन, डॉक्टर रतन सिंह डर्मेटोलॉजिस्ट, डॉक्टर आशीष ईएनटी सर्जन, डॉ प्रकाश श्रीवास्तव स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर जितेंद्र जोशी बाल रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सईद उर रहमान शल्यक, डॉक्टर पार्थ दत्ता सायकेट्री ,भवतोष धर मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता सहित स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Leave a Comment