गांधी जयंती पर पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके समाधि स्थल राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी सोमवार सुबह 7:30 बजे राजघाट पहुंचे। गांधीजी की समाधि पर सर्वधर्म सभा का आयोजन होगा। शाम को 30 जनवरी मार्ग पर भी सर्वधर्म सभा का आयोजन होगा। राजघाट के बाद पीएम मोदी विजयघाट भी जाएंगे। लाल बाहदुर शास्त्री की जयंती पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।