आपने ऐसे कई लोग देखें होंगे, जो कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा, बकरी, गाय जैसे पालतू जानवर पालने का शौक रखते हैं. ऐसे में अक्सर जानवर और इंसान की बॉन्डिंग दिल जीत ही लेती है, लेकिन क्या हो जब कोई शौक-शौक में मगरमच्छ को पालने का जोखिम उठा ले, जिसके बारे में सुनकर ही लोगों के डर के मारे पसीने छूट जाते हैं. एक शख्स ने उसे पालतू बनाकर रखा है. यही नहीं शख्स उसे हाल ही में बेसबॉल मैच दिखाने के लिए बाहर भी ले गया, जहां मगरमच्छ (Alligator in baseball match USA) को देखकर लोगों के होश उड़ गए.