दुनियाभर में कई ऐसी अजीबोगरीब चीजें हैं, जो लोगों को हैरान करती हैं, जिनमें से कुछ नेचर द्वारा बनाई गई हैं, तो कुछ मानव निर्मित हैं. हाल ही में कुछ ऐसी ही अनोखी चीज देखने को मिली चीन में, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. यूं तो इंजीनियरिंग क्षेत्र में चीन ने इतनी तरक्की की है कि, वो अब अमेरिका और यूरोप को भी टक्कर दे रहा है. इसका अंदाजा आप चीन के इस जबरदस्त रेलवे सिस्टम (Train) को देखकर लगा सकते हैं. रेल टेक्नोलॉजी के सहारे चीन ने कुछ ऐसा बनाया है, जिसने सभी को चौंका रखा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक ऐसी ट्रेन (Train runs through apartment video) को देख सकते हैं, जो 19 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग (China train runs through apartment) के बीच से होकर गुजर रही है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग अजब-गजब रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि, इस बिल्डिंग में लोग रहते हैं और अब यह बिल्डिंग रेल स्टेशन (China chongqing train) भी बन चुकी है.