Udayprabhat
uttrakhand

श्री बाल रामलीला कमेटी कोटद्वार द्वारा 10 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली रामलीला की रिहर्सल से कलाकारों में बढ़ रहा उत्साह।

कोटद्वार। श्री बाल रामलीला कमेटी कोटद्वार द्वारा होने वाली 10 अक्टूबर से प्रारंभ रामलीला की रिहर्सल बड़े जोर-शोर से चल रही है कमेटी के सचिव प्रेम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार श्री बाल रामलीला कमेटी की रामलीला कोटद्वार की प्रथम पायदान पर पहुंचेगी।
रामलीला के सभी कलाकार बहुत ही उत्साहित होकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस बार कमेटी नए प्रयोग कर एवं बाहर के प्रसिद्ध कलाकारों को भी शामिल कर रही है साथ ही रामलीला मंच के सौंदर्यीकरण करने का कार्य कर रही है तथा इस बार गत वर्षों की भाँति दशहरे के पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है।
रिहर्सल में श्रीराम रामलीला कमेटी के संरक्षक ओम प्रकाश भाटिया, निर्देशक जयप्रकाश केस्टवाल, डायरेक्टर जगदीश फुलेरा, अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी, महासचिव नितिन गुप्ता, सचिव अजय कश्यप, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, संजय नोडियाल, मोहित अग्रवाल, मंच संचालक श्री राधेश्याम, श्रीमती मीना सेमवाल, सीन डायरेक्टर विजय अग्रवाल, शिरीष जी, उपाध्यक्ष संजय रावत, अनिल नेगी, दिनेश तड़ियाल, आलोक गुप्ता, आचार्य श्री नन्द कण्डवाल, राजकुमार छाबड़ा, हारमोनियम पर दीपक पंवार, ढोलक पर आदेश कुमार व राहुल मौजूद रहे।

Leave a Comment