जोशीमठ चमोली आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ के गांधीनगर के लोगों के साथ आपदा के संबंध में विस्तार से चर्चा पर परिचर्चा की गई । मानव संसाधन अधिकार आधारित एक्शन एड़ इंडिया एसोसिएशन ,जनदेश के संयुक्त तत्वाधान में बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू देवी ने की । बैठक में जोशीमठआपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ आपदा से हुई क्षति और भारत सरकार राज्य सरकार के द्वारा पुनर्निर्माण पैकेज , विशेषज्ञ समिति के द्वारा दी गई रिपोर्ट के संबंध में भी चर्चा हुई संबंधित योजना पर कार्य शुरू करने विषय पर चर्चा की गई गांधी नगर के नागरिकों ने कहा कि प्रभावित परिवारो को सरकार स्थाई पुनर्वास की कार्यवाही शुरू करे जिससे लोगों को स्थाई घर मिल सके। और गांधीनगर वार्ड में समुचित जल निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जाना चाहिए। वार्ड के सभी नागरिकों ने तय किया कि एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड सरकार को प्रेषित किया जाएगा जिसमें सरकार के द्वारा जोशीमठ प्रभावित क्षेत्र के लिए बनाई गई योजनाओं को क्रियान्वयन की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि जोशीमठ का संघर्ष जारी रहेगा इसमें स्थानीय लोगों की भी भागीदारी बढ़ाई जाएगी। इस अवसर पर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना किसान पेंशन वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति योजना के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई अनुसूचित जाति जनजाति के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की जानकारी दी गई की नेशनल पोर्टल में बच्चे अपना आवेदन प्रस्तुत करें जिससे उनको छात्रवृत्ति मिल सके।