Udayprabhat
uttrakhand

कपीरी विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विभिन्न मंगों को लेकर अधिशासी अभियंता लोनिवि गौचर के कार्यालय मे प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया।

जोशीमठ चमोली संघर्ष समिति के अध्यक्ष खिलदेव रावत, महामंत्री महिपाल सिंह नेगी ने अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन देते हुए बताया कि कर्णप्रयाग-धारडुंग्री मोटर मार्ग पर नाली मलबे से अवरुद्ध है। तथा सड़क के कई पुस्ते वर्षों से क्षतिग्रस्त हैं। कर्णप्रयाग- नैनीसैण-बगोली मोटर मार्ग के लगभग सभी स्क्रवर और नालियां बंद है। और मोटर मार्ग मे क्षाड़ियां और मलबे से पैदल चलने लायक भी सड़क नहीं रह गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द मोटर मार्गों को ब्यवस्थित नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पुष्कर रावत, भगवान कंडवाल, सुशील खंडूड़ी, देवैंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Comment