Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandक्राइमसुर्खियां

रिलायंस ज्वेल्स: 102 करोड़ का सोना लूटा, एसएसपी खुद निकले दबिश पर

देहरादून के रिलायंस ज्वेल्स शोरूम में डाली गई डकैती में पुलिस को मिला बिहार के सुबोध गैंग का हाथ, लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने का तरीका भी आया सामने

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 09 नवंबर को राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स के शोरूम में 14 करोड़ रुपये के आभूषण लूट की घटना में पुलिस के हाथ अभी अपराधियों तक नहीं पाए हैं। लेकिन, प्रदेश की अब तक इस इस सबसे बड़ी लूट/डकैती और इसे अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों की अच्छी-खासी कुंडली पुलिस के हाथ लग गई है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने जिन 12 से अधिक टीम को देश के विभिन्न राज्यों में दबिश देने के लिए रवाना किया है, वह यह पता लगाने में कामयाब हो चुकी है कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है। पुलिस के मुताबिक डकैती का मास्टर माइंड बिहार जेल में बंद सुबोध सिंह उर्फ छोटू निवासी चिश्तीपुर (नालंदा) का हाथ है। गैंग के सरगना सुबोध को इस समय महारष्ट्र पुलिस अपनी रिमांड में लातूर लेकर आई है। लिहाजा, सुबोध से पूछताछ के लिए दून पुलिस की एक टीम भी लातूर रवाना हो गई है। स्वयं एसएसपी अजय सिंह भी दबिश और अन्य राज्यों की पुलिस से बेहतर समन्वय के लिए रवाना हो चुके हैं।

सुबोध गैंग लूट चुका 102 करोड़ का 173 किलो सोना
पुलिस ने सुबोध और उसके गैंग की पूरी कुंडली निकाल ली है। सुबोध गैंग उत्तराखंड से पहले 05 राज्यों में 102 करोड़ रुपये का 173 किलो सोना लूट चुका है। इसके अलावा इस गैंग ने करोड़ों रुपये की लूट को भी अंजाम दिया है। यह भी बताया जाता है कि सुबोध इससे भी अधिक करीब 300 किलो सोना अब तक लूट चूका है। इसके अलावा यह गैंग देश के कई स्थानों पर लूट और डकैती की 20 से अधिक अन्य वारदात को अंजाम दे चूका है। सुबोध का आपराधिक इतिहास इतना लंबा है कि उस पर और उसके सहयोगी अपराधियों पर अब तक तमाम धाराओं में 22 मुकदमे देश के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वह जेल के भीतर से ही लूट और डकैती की वारदात को अपने सहयोगियों के माध्यम से अंजाम देता है। बताया जाता है कि इसके गैंग में 200 से अधिक बदमाश हैं। वह जेल में राजा की जिंदगी जीता है और सभी उसे बबुआ कहकर बुलाते हैं।

Leave a Comment