आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का यह 9वां सीजन होने वाला है। टी- 20 वर्ल्ड कप का आयोजन हर दो साल पर होता है. इस बार इसकी मेजबानी 4 जून से 30 जून 2024 के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका द्वारा की जानी है। खास बात यह है कि अमेरिका में खेले जाने वाला यह पहला आईसीसी वर्ल्ड कप होगा। टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी, पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड है, जिसने 2022 में इसे जीता था.
विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन समेत 30 प्लस के खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे, यह बड़ा सवाल होगा. लेकिन इन सबके बीच क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर ये भी है कि टीम इंडिया के पास चंद दिनों में एक बार फिर से टी- 20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका होगा।