रानीखेत: काकड़ी घाट क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति लापता था। अब उसका शव क्षत-विक्षित अवस्था में मिला है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते वन विभाग व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं उन्होंने वन विभाग से गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है। गुलदार के आतंक से लोग घर में रहने को मजबूर हैं।
काकड़ी घाट क्षेत्र में गांव की महिलाएं घास लेने के लिए जंगल गई थी। इसी दौरान उन्हें मोबाइल व कुछ अन्य सामान दिखा। जिसकी सूचना उन्होंने आसपास के गांवों में दी। वही ताडीखेत ब्लाक के सड़का गांव निवासी जीवन सिंह नेगी पुत्र पदम सिंह कई दिनों से लापता थे। परिजनों को उनकी तलाश थी। सूचना मिलने पर जीवन के भाई दीवान सिंह अपने साथियों के साथ जंगल की ओर रवाना हुए। इस दौरान उन्हें जंगल में युवक के कपड़े और वह खून के निशान दिखाई दिए। कुछ ही दूर पर बरसाती नाले के पास युवक का शव मिला, जोकि छत बिग छत अवस्था में था।