Udayprabhat
uttrakhand

ट्रक की चपेट में आई बारात की कार, पिता और दो पुत्रों समेत चार की मौत

रुद्रपुर। सीतापुर-लखनऊ राजमार्ग पर रुद्रपुर से गई बारात में शामिल कार के खैराबाद के बिनौरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य रिश्तेदार भी इस हादसे का शिकार हुआ। इस हृदय विदारक घटना की सूचना गुरुवार को रुद्रपुर में रॉयल रेजीडेंसी बगवाड़ा में रहने वाले परिजनों को जैसे ही मिली तो चीख-पुकार मच गयी। आस पड़ोस के लोग परिजनों को ढांढ़स बंधाते रहे, लेकिन उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। रात में परिजन यहां से रवाना हो गए। आज शुक्रवार को फैजाबाद में शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बगवाड़ा क्षेत्र के एमवे टाउन से ऋषभ पुत्र विजय की बारात अयोध्या के रौनाही गांव जा रही थी। बारात में एक बस के साथ दो कारें शामिल थीं। ऋषभ के रिश्तेदार रामदास मौर्या (62) पुत्र कांशीराम, अविनाश मौर्या उर्फ सोनू (25) पुत्र रामदास और अंकुर मौर्या (18) पुत्र रामदास निवासी रॉयल रेजीडेंसी बगवाड़ा भी बारात में शामिल थे। वह अपने साढ़ू लेखराज मौर्या (35) के साथ ही अपनी कार से गए थे। वहीं खैराबाद थाना क्षेत्र के बिनौरा के पास समदेपुर गांव के सामने अचानक कार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में चारों की मौत हो गई। वहीं जैसे ही इस हृदय विदारक हादसे की सूचना कंपनी के लोगों ने रुद्रपुर में परिजनों को दी तो घर में चीख-पुकार मच गयी। रामदास मौर्या की पत्नी संगीता और बहू रिंकी का रो-रोकर बुरा हाल था।
पड़ोसी महिलाएं और अन्य रिश्तेदार घर पहुंचे और उन्हें ढांढ़स बंधाते रहे, लेकिन वे रो-रोकर बेसुध हो जा रही थीं। इस दौरान अन्य लोगों की भी आंखें नम हो जा रही थीं। रात करीब नौ बजे परिजन ताला लगाकर यहां से रवाना हो गए।
पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, रामदास मौर्या का बड़ा बेटा अविनाश मौर्या और छोटा बेटा अंकुर मौर्या सिडकुल में एक कंपनी में काम करते थे। रामदास मौर्या भी सिडकुल की टीवीएस श्री चक्रा कंपनी से रिटायर हुए थे। पड़ोसियों ने बताया कि करीब सात-आठ साल पहले ही रामदास मौर्या ने यहां मकान बनाया था। करीब 15 साल पहले परिवार यहां आया था। परिवार मूल रूप से अयोध्या के रौनाही का रहने वाला है। बताया कि परिवार के सभी लोग स्वभाव के अच्छे हैं।

Leave a Comment